जमशेदपुर:कुछ दिन पहले ही आदिम जनजाति टोला में कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार करके लोगों की सूची बनाकर जनसेवा संघ ट्रस्ट को भेजा गया था।आज दिनांक 15.08.2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बोड़ाम प्रखंड के हरियाकोचा सबर टोला में झंडात्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जन सेवा संघ ट्रस्ट के सदस्यों के साथ साथ हरिपद सबर एवं लक्ष्मी सबर के हाथों से संयुक्त रूप से झंडात्तोलन किया गया एवं झंडे को सलामी दिया गया।
कार्यक्रम में हरियाकोचा सबर टोला एवं पलाशडीह सबर टोला के कुल 150 की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित बच्चों को संस्था के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री बैट बल, कैरम बोर्ड ,ज्योमेट्रिक बॉक्स, किताब ,लूडो , छतरी आदि एवं बच्चों के कपड़े बांटे गए। उपस्थित सभी लोगों को नास्ते का पैकेट दिया गया।
क्रार्यक्रम को सफल बनाने में प्रज्ञा केंद्र संचालक कृष्ण पद महतो, खगेंद्रणाथ सिंह, हरिपद सबर, लक्ष्मी सबर, सोनू सबर, बृहस्पति सबर, प्रभात सबर रामपद सबर, सनातन सबर आदि का महत्व पूर्ण योगदान रहा। अधिकार मित्र निताई चंद्र गोराई ने संस्था से आए हुए सभी सदस्यों के साथ डालसा,जमशेदपुर के प्रतिनिधि अरुण रजक का आभार व्यक्त किया एवं पुनः इस तरह का कार्यक्रम करने हेतु अनुरोध किया।