Sunday, July 27, 2025

हरियाणा की महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप

ख़बर को शेयर करें।

चंडीगढ़: भारत में सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने वाली ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को देश विरोधी गतिविधियों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति की गिरफ्तारी के साथ अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग जिलों से हैं।

जानकारी के अनुसार, साल 2023 में ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। यह यात्रा उसने कमीशन के जरिए वीजा लेकर की थी। इस दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसके साथ उसके गहरे संबंध बन गए। दानिश के माध्यम से ज्योति की पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंट्स से कराई गई, जिनमें अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज (जिसका नाम उसने अपने फोन में ‘जट्ट रंधावा’ सेव किया था) शामिल थे। ज्योति इन एजेंट्स के साथ वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए संपर्क में रही। वह न केवल पाकिस्तान के फेवर में सोशल मीडिया पर पॉजिटिव छवि पेश कर रही थी, बल्कि उसने संवेदनशील जानकारियां भी शेयर कीं। ज्योति को दानिश और उसके सहयोगी अली अहसान के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIO) से मिलवाया गया, जिन्होंने पाकिस्तान में उसके आने-जाने और रहने की व्यवस्था कराई। उसने एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ गहरे संबंध बनाए और हाल ही में उसके साथ इंडोनेशिया बाली भी गई थी।

भारत सरकार ने 13 मई 2025 को दानिश को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया। वहीं, ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। उसकी लिखित स्वीकारोक्ति भी जांच एजेंसियों के पास दर्ज हो चुकी है। मामले की जांच अब आर्थिक अपराध शाखा हिसार को सौंपी गई है।

यह मामला केवल ज्योति तक सीमित नहीं है। इस केस ने पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में फैले एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया है। जिन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है, उनमें शामिल हैं: गजाला (32 वर्ष) – पंजाब के मालेरकोटला की रहने वाली, जो दानिश के साथ वित्तीय लेनदेन और वीजा प्रक्रिया में सक्रिय थी। यामीन मोहम्मद – दानिश को हवाला और अन्य माध्यमों से पैसे पहुंचाने का काम करता था। देविंदर सिंह ढिल्लो (कैथल, हरियाणा) – पाकिस्तान यात्रा के दौरान एजेंट्स के संपर्क में आया और पटियाला छावनी के वीडियो उन्हें भेजे। अरमान (नूंह, हरियाणा) – स्थानीय युवक जिसने भारतीय सिम कार्ड्स मुहैया कराए और 2025 में आयोजित डिफेंस एक्सपो साइट तक पाकिस्तानी एजेंट्स के निर्देश पर गया।

बताया जा रहा है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान से लौटने के बाद ही भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उन्हें निगरानी में ले लिया था। कुछ समय से उनकी ऑनलाइन गतिविधियों, विदेश यात्राओं और संपर्कों की जांच की जा रही थी। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उनके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल थे। यह भी जांच हो रही है कि क्या उन्होंने पैसे या किसी अन्य लाभ के लिए यह सूचनाएं साझा की थीं।

Video thumbnail
खरकाई/स्वर्णरेखा रौद्र रूप में,बागबेड़ा में 500 घर जलमग्न,एनडीआरएफ राहत बचाव में जुटी,ऐतिहासिक बाढ़
02:49
Video thumbnail
भाजयुमो ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
01:08
Video thumbnail
सड़क पर जलजमाव से नाराज़ ग्रामीणों ने की धान रोपाई
01:10
Video thumbnail
अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा नाम रखने पर पर भाजपाइयों ने किया , कड़ा विरोध
06:36
Video thumbnail
कांग्रेस भवन में नए पदाधिकारियों का स्वागत समारोह
04:41
Video thumbnail
चिनिया रोड स्थित डिज्नीलैंड मेले का भव्य शुभारंभ, एक माह तक चलेगा रंगारंग आयोजन
02:14
Video thumbnail
जमीन कब्जाने के खिलाफ पुलिस प्रशासन नेता किसी ने न ली सुध,पहुंचे कांग्रेसी चंदन के पास देखें वो क्या
03:28
Video thumbnail
डॉक्टरेट नहीं, राजनीतिक इनाम है ये!" | रघुवर दास को मानद उपाधि पर JMM का हमला
02:33
Video thumbnail
गढ़वा जिले से निकला एक और सितारा… जिसने मेहनत, हौसले और संघर्ष से इतिहास रच दिया
02:22
Video thumbnail
भारी बारिश की तबाही किसान का गोशाला गिरा कई बकरियां घायल
01:04
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles