हरियाणा की महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप

ख़बर को शेयर करें।

चंडीगढ़: भारत में सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने वाली ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को देश विरोधी गतिविधियों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति की गिरफ्तारी के साथ अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग जिलों से हैं।

जानकारी के अनुसार, साल 2023 में ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। यह यात्रा उसने कमीशन के जरिए वीजा लेकर की थी। इस दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसके साथ उसके गहरे संबंध बन गए। दानिश के माध्यम से ज्योति की पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंट्स से कराई गई, जिनमें अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज (जिसका नाम उसने अपने फोन में ‘जट्ट रंधावा’ सेव किया था) शामिल थे। ज्योति इन एजेंट्स के साथ वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए संपर्क में रही। वह न केवल पाकिस्तान के फेवर में सोशल मीडिया पर पॉजिटिव छवि पेश कर रही थी, बल्कि उसने संवेदनशील जानकारियां भी शेयर कीं। ज्योति को दानिश और उसके सहयोगी अली अहसान के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIO) से मिलवाया गया, जिन्होंने पाकिस्तान में उसके आने-जाने और रहने की व्यवस्था कराई। उसने एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ गहरे संबंध बनाए और हाल ही में उसके साथ इंडोनेशिया बाली भी गई थी।

भारत सरकार ने 13 मई 2025 को दानिश को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया। वहीं, ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। उसकी लिखित स्वीकारोक्ति भी जांच एजेंसियों के पास दर्ज हो चुकी है। मामले की जांच अब आर्थिक अपराध शाखा हिसार को सौंपी गई है।

यह मामला केवल ज्योति तक सीमित नहीं है। इस केस ने पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में फैले एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया है। जिन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है, उनमें शामिल हैं: गजाला (32 वर्ष) – पंजाब के मालेरकोटला की रहने वाली, जो दानिश के साथ वित्तीय लेनदेन और वीजा प्रक्रिया में सक्रिय थी। यामीन मोहम्मद – दानिश को हवाला और अन्य माध्यमों से पैसे पहुंचाने का काम करता था। देविंदर सिंह ढिल्लो (कैथल, हरियाणा) – पाकिस्तान यात्रा के दौरान एजेंट्स के संपर्क में आया और पटियाला छावनी के वीडियो उन्हें भेजे। अरमान (नूंह, हरियाणा) – स्थानीय युवक जिसने भारतीय सिम कार्ड्स मुहैया कराए और 2025 में आयोजित डिफेंस एक्सपो साइट तक पाकिस्तानी एजेंट्स के निर्देश पर गया।

बताया जा रहा है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान से लौटने के बाद ही भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उन्हें निगरानी में ले लिया था। कुछ समय से उनकी ऑनलाइन गतिविधियों, विदेश यात्राओं और संपर्कों की जांच की जा रही थी। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उनके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल थे। यह भी जांच हो रही है कि क्या उन्होंने पैसे या किसी अन्य लाभ के लिए यह सूचनाएं साझा की थीं।

Vishwajeet

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

1 hour

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

1 hour

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

1 hour

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

2 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

2 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

3 hours