---Advertisement---

हाथरस हादसा: अस्पताल में लाशों का ढेर देखकर सिपाही की हार्ट अटैक से मौत

On: July 2, 2024 4:31 PM
---Advertisement---

उत्तरप्रदेश: हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के फ़ुलरई गांव में सत्संग के दौरान भगदड़ के बाद अस्पताल में शवों का ढेर देखकर सिपाही को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो गई है। हाथरस में 107 और एटा में 27 लाशें अब तक गिनी जा चुकी हैं। जबकि कई लोग गंभीर रूप घायल भी हुए हैं।

दरअसल, हादसे के शिकार कई लोगों को एटा जिला अस्पताल ले जाया गया है। एटा में लाशों के ढेर देखकर सिपाही रवि यादव को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज आपात ड्यूटी पर बुलाया गया था।

हाथरस में राहत कार्य में लगे लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इस हादसे को लेकर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। वहीं दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शाेक जताते हुए गहन जांच के आदेश दिए है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now