---Advertisement---

हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस अब एलएचबी रैक से चलेगी, धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस गुडीयात्तम और वानियांबादी में भी रुकेगी

On: August 19, 2025 3:42 PM
---Advertisement---

धनबाद/गोमो: यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव किया है। अब यह ट्रेन आधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक के साथ परिचालित होगी। एलएचबी रैक से सफर और अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित होगा।


रेलवे के अनुसार, 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 15 सितंबर से और 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 16 सितंबर से एलएचबी रैक से चलेगी। नई रैक संरचना में यात्रियों के लिए कोचों की संख्या और श्रेणियां इस प्रकार रहेंगी:

एसी-2 श्रेणी : 1 कोच

एसी-3 श्रेणी : 4 कोच

एसी-3 इकोनॉमी : 2 कोच

स्लीपर : 6 कोच

सामान्य श्रेणी (आरक्षित) : 2 कोच

अनारक्षित : 5 कोच

धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस को दो नए ठहराव

इधर, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस का दो नए स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन गुडीयात्तम और वानियांबादी स्टेशनों पर भी रुकेगी। 20 अगस्त से यह सुविधा लागू होगी और दोनों स्टेशनों पर ट्रेन 2-2 मिनट के लिए ठहरेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now