---Advertisement---

चाईबासा: राइफल साफ करने के दौरान गोली लगने से हवलदार की मौत

On: September 10, 2025 7:20 PM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना परिसर में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जैप-09 में पदस्थापित हवलदार बारगी उरांव (52 वर्ष) की इंसास राइफल साफ करने के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद जवानों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हवलदार बारगी उरांव बैरक में अपनी इंसास राइफल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान गलती से ट्रिगर दब गया और गोली सीधे उनके सिर में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। साथी जवान तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मृतक हवलदार बारगी उरांव गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के अहीपाद गांव के निवासी थे। बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। यहां मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त खूंटपानी प्रखंड के अंचलाधिकारी फुलेश्वर साव की निगरानी में तीन सदस्यीय मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया।

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को उनके पैतृक गांव गुमला जिले के अहीपाद भेज दिया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद गुवा थाना और मृतक के गांव में शोक की लहर है। साथी जवानों ने उनके निधन को विभाग की बड़ी क्षति बताया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now