ख़बर को शेयर करें।

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग : आज फिर जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया तथा एक भ्रष्ट मनरेगा जेई एसीबी के हत्थे चढ़ गया। डाड़ी प्रखंड में कार्यरत मनरेगा अभियंता सुशील प्रसाद केसरी को हजारीबाग एसीबी की टीम ने आज सुबह दस बजे डाड़ी आवास से दस हजार घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा तथा अपने साथ हजारीबाग ले गए। जैसे ही लोगों को पता चला डाडी़ प्रखंड में भीड लगने लगी। बताते चलें की मनरेगा कार्य में पैसों का लेनदेन होता रहा है तथा किसी भी कार्य को पास करवाने से लेकर मजदूरों का पैसा छुड़वाने तक के लिए इन भ्रष्ट अधिकारियों को नजराना पेश करना पड़ता है। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का दिल्ली में केंद्र सरकार के विरुद्ध मनरेगा के बकाए पैसों को लेकर प्रदर्शन जारी है और यहां धरातल पर योजनाओं को उतारने वाले कर्मचारी घूस की रकम के साथ पकड़े जा रहे हैं। वैसे तो कमोबेश सभी जगह एक ही हालात हैं पर डाड़ी प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में लुट मची हुई है।