---Advertisement---

हजारीबाग: 11 साल के बच्चे से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, सीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

On: December 18, 2025 10:28 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

बरही (हजारीबाग): सोशल मीडिया पर एक नाबालिग मासूम बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल होने और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बरही थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को दूसरे दिन गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को बरही थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी अजीत कुमार विमल ने इसकी जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि वीडियो की जांच में घटना बरही थाना क्षेत्र की पाई गई।

कांड संख्या 468/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज 

पीड़ित की मां की शिकायत के अनुसार 17 दिसंबर को उनका 11 वर्षीय पुत्र घर के समीप क्रिकेट खेल रहा था, तभी ग्राम हरीनगर गया रोड़ निवासी आरोपी आलोक गुप्ता (30 वर्ष) ने उसके बच्चे साथ बेरहमी से मारपीट की। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह जान बचाई। इस मामले में बरही थाना कांड संख्या 468/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ नोटिस से इनकार के बाद पुलिस ने 18 दिसंबर को विशेष टीम गठित कर एनएच-33 स्थित पेट्रोल पंप के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को गुरुवार को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पैदल लाया गया बरही चौक 

इधर गिरफ्तारी के उपरांत गुरुवार को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के क्रम में बरही धनबाद रोड पेट्रोल पंप के समीप पुलिस वाहन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वाहन अचानक बंद हो गया। इसके बाद आरोपी को वहां से बरही चौक तक पैदल लाया गया। इस दौरान आरोपी युवक को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। स्थिति की गंभीरता व कानून-व्यवस्था बनाए रखने को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सूझबूझ और तत्परता का परिचय देते हुए आरोपी युवक आलोक कुमार को बरही चौक से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ऑटो रिक्शा से सुरक्षित हजारीबाग रोड लेकर पहुंची।

इसके पश्चात दूसरी पुलिस वाहन से आरोपी को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई एवं सतर्कता के कारण पूरे घटनाक्रम के दौरान क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पूर्णतः नियंत्रित रही। पुलिस की सतर्कता से पूरे घटनाक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था नियंत्रित रही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now