---Advertisement---

Hazaribagh breaking: बालू लदे वाहन ने पुलिस की प्रैक्टिस कर रही आधा दर्जन युवतियों को रौंदा, सभी गंभीर

On: March 21, 2024 9:03 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: हजारीबाग के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खैरा बरकट्ठा रोड से दर्दनाक खबर आ रही है जहां बालू माफियाओं के आतंक की शिकार पुलिस बहाली की प्रैक्टिस कर रही लगभग आधा दर्जन युवतियां उस वक्त बन गई. जब अवैध बालू लदे वाहन ने 6 युवतियों को रौंद दिया. सभी युवतियों की हालत गंभीर है. जिन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायलों को रिम्स भी भेजा जा सकता है.

बताया जा रहा है कि सभी युवतियां पुलिस बहाली की तैयारी कर रही थीं. सभी सुबह दौड़ की प्रैक्टिस करने निकलीं थीं. तभी अवैध बालू लदा एक वाहन तेजी से जा रहा था. उसी गाड़ी ने सभी 6 लड़कियां को अपनी चपेट में ले लिया. घटना गुरुवार सुबह घटी है लेकिन काफी देर तक लड़कियां वहीं पड़ी रहीं. काफी देर बाद गांव की एक गाड़ी वहां से गुजर रही थी तो उसकी नजर सभी लड़कियों पर पड़ी. उसने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गयी. एक-एक कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. सभी युवतियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

बताया जा रहा है कि जिस वाहन ने लड़कियों को टक्कर मारी वह अनियंत्रित होकर नाली से टकरा गई. स्थानीय लोगों ने गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया है. चालक और उपचालक फरार हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध बालू खनन पर रोक लगाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now