---Advertisement---

हजारीबाग: रंगदारी नहीं देने पर सीसीएल कर्मी की गोली मारकर हत्या, नकाबपोश अपराधियों ने सीने और सिर पर मारी गोली

On: January 9, 2025 6:03 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले की उरीमारी कोलियरी में अपराधियों ने बुधवार (8 जनवरी) को सीसीएलकर्मी सह ट्रेड यूनियन से जुड़े स्थानीय नेता संतोष सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या कर दी। आशंका जताई जा रही है कि रंगदारी वसूली या वर्चस्व की रंजिश में उनकी हत्या की गई है। संतोष सिंह पोटंगा लुकैयाटांड़ में गाड़ी से अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने गाड़ी रुकवाई और उनसे कुछ देर तक बातचीत की और इसके बाद उन्होंने संतोष को 8 गोलियां मारी। गोली सीने और सिर पर मारी गई है। इसके बाद वे आराम से फरार हो गए।

परिजनों व सहयोगी उन्हें गंभीर अवस्था में रांची के मेदांता अस्पताल ले गए। पर, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संतोष सिंह सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र के न्यू बिरसा परियोजना में कैटेगरी वन के पद पर कार्यरत थे। हत्या की जिम्मेदारी आलोक गिरोह ने ली है।

घटना के बाद न्यू बरसा परियोजना में उत्खनन और परिवहन पूरी तरह बंद है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है,ग्रामीण चेक पोस्ट पर घटना के विरोध में बैठ गए। घटना की जानकारी के बाद उरीमारी पुलिस और गिद्दी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की और पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया। सीसीएल कर्मी की हत्या के गंभीर मामले को देखते हुए हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर अपराधियों के धर पकड़ को लेकर एसआईटी का गठन किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now