ख़बर को शेयर करें।

हजारीबाग: जिले की उरीमारी कोलियरी में अपराधियों ने बुधवार (8 जनवरी) को सीसीएलकर्मी सह ट्रेड यूनियन से जुड़े स्थानीय नेता संतोष सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या कर दी। आशंका जताई जा रही है कि रंगदारी वसूली या वर्चस्व की रंजिश में उनकी हत्या की गई है। संतोष सिंह पोटंगा लुकैयाटांड़ में गाड़ी से अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने गाड़ी रुकवाई और उनसे कुछ देर तक बातचीत की और इसके बाद उन्होंने संतोष को 8 गोलियां मारी। गोली सीने और सिर पर मारी गई है। इसके बाद वे आराम से फरार हो गए।

परिजनों व सहयोगी उन्हें गंभीर अवस्था में रांची के मेदांता अस्पताल ले गए। पर, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संतोष सिंह सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र के न्यू बिरसा परियोजना में कैटेगरी वन के पद पर कार्यरत थे। हत्या की जिम्मेदारी आलोक गिरोह ने ली है।

घटना के बाद न्यू बरसा परियोजना में उत्खनन और परिवहन पूरी तरह बंद है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है,ग्रामीण चेक पोस्ट पर घटना के विरोध में बैठ गए। घटना की जानकारी के बाद उरीमारी पुलिस और गिद्दी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की और पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया। सीसीएल कर्मी की हत्या के गंभीर मामले को देखते हुए हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर अपराधियों के धर पकड़ को लेकर एसआईटी का गठन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *