---Advertisement---

हजारीबाग: गाजे-बाजे के साथ देवी-देवताओं का नगर भ्रमण; मां दुर्गा, श्रीगणेश, गौरी एवं नंदी संग चले हजारों भक्तगण

On: July 15, 2024 4:41 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: ओकनी बड़ा शिव मंदिर में आयोजित श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ के दौरान रविवार को गाजे-बाजे के साथ देवी-देवताओं का नगर भ्रमण कराया गया। मां दुर्गा, श्रीगणेश, गौरी और नंदी संग हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण में उल्लास, उमंग, उत्साह और भक्तिभाव से भाग लिया। लोग माता और देवाधिदेव के जयकारे करते हुए नगर भ्रमण कर रहे थे।

ओकनी बड़ा शिव मंदिर से निकली नगर यात्रा इंद्रपुरी चौक, लाल कोठी रोड, पैगोडा, झंडा चौक, हनुमान मंदिर, बड़ा अखाड़ा होते हुए यज्ञ मंडप लौटी। इससे पहले हल्दी और घृतढ़ारी अनुष्ठान संपन्न कराया गया। देवी-देवताओं का फलाधिवास, नव बालकों का अन्नप्रासन और विविध संस्कार आयोजित कराए गए। इस बीच महाआरती और महाभोग में श्रद्वालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। शनिवार की देर शाम देवघर से पधारीं प्रवचनकर्ता ज्योति शास्त्री ने मनोभाव विषय पर प्रवचन देकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्राणी के प्रति मन में विकार नहीं रखना चाहिए। सच्चे और अच्छे भाव से ही भगवान मिलते हैं।


सोमवार को मुंडन संस्कार का कार्यक्रम यज्ञ मंडप के समीप होगा। पूरे धार्मिक अनुष्ठान में समस्त ओकनीवासियों समेत शहर के विभिन्न लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

शिवनगरी वाराणसी से पधारे विद्वान यज्ञाचार्य अभिषेक शास्त्री कथावाचक चतरा के मयूरहंड निवासी प. दिलीप उपाध्याय और प्रवचनकर्ता धनंजय शास्त्री संग अनुष्ठान करा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now