---Advertisement---

हजारीबाग: अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर

On: June 25, 2025 8:24 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: केरेडारी प्रखंड के केरेडारी-बड़कागांव मेन रोड़ पर पतरा पुल के पास अपराधियों ने बुधवार की सुबह दो युवकों को गोली मार दी। दोनों लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में से एक युवक को सीने में गोली लगी है। जबकि दूसरे को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मामले की जांच कर रही है।

दोनों घायल युवक बड़कागांव थाना क्षेत्र के लुरुंगा गांव निवासी कालेश्वर बेदिया और बैजू बेदिया हैं। दोनों सूकर पालन का व्यवसाय करते हैं। घायल युवक बैजू बेदिया ने बताया कि ये दोनों बीजीआर कंपनी के कार्यालय से सुकर को खिलाने के लिए अपशिष्ट भोजन को लेकर ऑटो वाहन से शुकर फार्म जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात 6 अपराधी 3 गाड़ी से पतरा पुल के समीप आए और दनादन तीन राउंड फायरिंग की और उसके बाद फरार हो गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now