---Advertisement---

हजारीबाग: शराब पैकिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 लाख की अवैध विदेशी शराब बरामद

On: August 30, 2024 12:40 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रजहर गांव के जंगल से हजारीबाग एवं चतरा उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की एक मिनी पैकेजिंग फैक्ट्री का उद्भेदन किया। मिनी शराब पैकेजिंग फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ एक बंगाल  WB37C 3981 नंबर का ट्रक, पैकेजिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला विभिन्न ब्रांड का रैपर,ढक्कन आदि की बरामदगी की गई है। हजारीबाग सहायक उत्पाद आयुक्त शिव कुमार साहू ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रजहर गांव जो की चतरा जिले के सिमा क्षेत्र से सटा हुआ है वहां पर अवैध शराब की पैकेजिंग कीया जाता है। इसी को लेकर चतरा जिले के वरिय अधिकारियों से जानकारी साझा करते हुए हजारीबाग तथा चतरा जिले की संयुक्त टीम बनाकर रात को लगभग बारह बजे छापामारी की गई जिसमें छापामारी टीम को देखते ही लोग भाग निकले। उन्होंने कहा की बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 40 से 45 लाख रुपए है ।

बताते चलें कि हजारीबाग में हाल के दिनों में लगातार अवैध शराब के खेप को पकड़ा जा रहा है। अगर इसी महीने की बात की जाए तो तीन बार में लगभग 1.5 करोड़ मूल्य के अवैध शराब को जप्त किया जा चुका है। हजारीबाग जिला बिहार से सटा जिला होने के कारण यहां पर शराब माफियाओं की सक्रियता अधिक दिखती है जिसे समय समय पर उत्पाद विभाग कार्रवाई कर इनके मनोबल को तोड़ने का काम करती रही हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now