हजारीबाग: जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के फुरका गांव में गुरुवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने गांव के पास स्थित कुएं में एक महिला का शव देखा, जिसकी पहचान सरिता कुमारी के रूप में की गई। सरिता की शादी लगभग 15 महीने पहले हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही ईचाक थाना प्रभारी राजदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया गया।
मृतका के मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विवाह के बाद से ही सरिता को मोटरसाइकिल की मांग को लेकर ससुराल वाले लगातार परेशान कर रहे थे। परिजनों के अनुसार, कई बार गांव में पंचायत बैठाकर समझौते की कोशिश की गई, लेकिन उत्पीड़न का सिलसिला नहीं थमा। उनका कहना है कि बुधवार रात सरिता की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया।
घटना के बाद मृतका के पति पवन यादव, सास और ससुर घर छोड़कर फरार हो गए हैं। मायके वालों ने तीनों के खिलाफ ईचाक थाना में दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। वहीं, ग्रामीणों ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि दहेज जैसी कुप्रथा समाज के लिए अभिशाप बन चुकी है और इस पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।
हजारीबाग: नवविवाहिता का शव कुएं से बरामद, दहेज हत्या का आरोप; ससुराल वाले फरार














