ख़बर को शेयर करें।

हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादियों को अमेरिकन राइफल और कारतूस के साथ तरहेसा जंगल के घाटगोसाई से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में अवधेश कुमार उर्फ प्रशांत, आदित्य गंझू, देवन गंझू, धरम गंझू एवं रूपलाल गंझू शामिल हैं।

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से हजारीबाग पुलिस ने एक एआर 15एम4 कार्बाइन अमेरिकन राइफल, अमेरिकन राइफल की मैगजीन, अमेरिकन राइफल का चार जिंदा कारतूस, एक 7.62 एमएम का देसी पिस्टल, देसी पिस्टल की मैगजीन, तीन देशी कट्टा, देसी पिस्टल का दो जिंदा कारतूस, छह पीस आठ एमएम का जिंदा कारतूस, 303 राइफल का 14 जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल फोन, 10 टीपीसी का पर्चा, एक पीस चितकरबा रंग का पीठु, एक पीस मैगजीन रखने का पाउच बरामद किया है।

हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि तरहेसा जंगल में टीएसपीसी के एरिया कमांडर प्रशांत एवं उसके साथी कोल माइंस क्षेत्र के बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसके आधार पर टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। छापामारी के दौरान पांचों उग्रवादियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *