---Advertisement---

हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता, अमेरिकन राइफल के साथ TSPC एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार

On: June 13, 2025 3:21 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादियों को अमेरिकन राइफल और कारतूस के साथ तरहेसा जंगल के घाटगोसाई से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में अवधेश कुमार उर्फ प्रशांत, आदित्य गंझू, देवन गंझू, धरम गंझू एवं रूपलाल गंझू शामिल हैं।

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से हजारीबाग पुलिस ने एक एआर 15एम4 कार्बाइन अमेरिकन राइफल, अमेरिकन राइफल की मैगजीन, अमेरिकन राइफल का चार जिंदा कारतूस, एक 7.62 एमएम का देसी पिस्टल, देसी पिस्टल की मैगजीन, तीन देशी कट्टा, देसी पिस्टल का दो जिंदा कारतूस, छह पीस आठ एमएम का जिंदा कारतूस, 303 राइफल का 14 जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल फोन, 10 टीपीसी का पर्चा, एक पीस चितकरबा रंग का पीठु, एक पीस मैगजीन रखने का पाउच बरामद किया है।

हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि तरहेसा जंगल में टीएसपीसी के एरिया कमांडर प्रशांत एवं उसके साथी कोल माइंस क्षेत्र के बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसके आधार पर टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। छापामारी के दौरान पांचों उग्रवादियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now