---Advertisement---

हजारीबाग पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी दानिश इकबाल, उत्तम यादव गिरोह का है सदस्य

On: October 6, 2025 6:30 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में कुख्यात अपराधी मो. दानिश इकबाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी लोहसिंघना थाना प्रभारी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की संयुक्त टीम द्वारा की गई। बिहार सरकार ने दानिश इकबाल पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

दानिश इकबाल बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ला का निवासी है और झारखंड-बिहार में सक्रिय कुख्यात उत्तम यादव गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। यह गिरोह हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण और गोलीकांड जैसी गंभीर आपराधिक घटनाओं में लंबे समय से लिप्त रहा है। कुछ दिन पहले इस गिरोह के सरगना उत्तम यादव को हजारीबाग पुलिस ने चतरा जिले में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। पुलिस को उसके सहयोगियों की तलाश जारी थी, जिसमें अब एक अहम गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस के अनुसार, दानिश इकबाल हजारीबाग के उदय साव हत्याकांड का मुख्य शूटर है और कई महीनों से पुलिस उसकी तलाश में थी। हाल ही में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि वह नगवा हवाई अड्डे के पास किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से चार मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, एक राउटर, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में दानिश ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने स्वीकार किया है कि वह हजारीबाग के उदय साव हत्याकांड और गया के अनवर अली हत्याकांड सहित कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है।फिलहाल पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों और उनके ठिकानों का पता लगाया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now