हजारीबाग :- हजारीबाग वासियों के लिए आज का दिन कोई सपने को पुरा होने जैसा है जब बहुप्रतिक्षीत लंबी दूरी की ट्रेन की मांग पुरी हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राँची -पटना वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पाँच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को विडियो कांँफ्रेसींग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें झारखंड बिहार की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है जो राँची से हजारीबाग होते हुए पटना तथा पटना से हजारीबाग होते हुए राँची जाएगी।वंदे भारत एक्सप्रेस राँची से चलकर दोपहर 1.25 बजे हजारीबाग टाउन स्टेशन पहुँची जहाँ हजारों की संख्या में जिलावासीयों ने पुष्प वर्षा व भारत माता की जय, वंदे मातरम् आदी नारे लगाकर ट्रेन का स्वागत किया। हजारीबाग टाउन स्टेशन पर पाँच मिनट रुकने के बाद हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा व सदर विधायक मनीष जयसवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुभारंभ के अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रागेश्वरी म्यूज़िकल ग्रुप के द्वारा देशभक्ति गानों की प्रस्तुति दी गई। वहीं तरंग ग्रुप के कलाकारों के द्वारा झारखंडी लोकगितों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
बताते चलें की हजारीबाग में रेल को आए कई वर्ष हो गया पर जिलेवासीयों के लिए लंबी दूरी की ट्रेन का यहाँ से परिचालन नहीं होने मलाल रहा। कयोंकि ट्रेन की पटरीयाँ तो बिछ गई स्टेशन भी बन गया पर यहाँ से सिर्फ कोयले की ढुलाई होती रही तथा सरकार को ज्यादा राजस्व देने के बाद भी आमलोगों के लिए रेलवे के द्वारा सिर्फ ठगा गया जबकि लंबी दूरी की ट्रेन की मांग को लेकर कई बार आंदोलन तक किया गया। आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने से एक ओर जहाँ लोगों में खुशी है तो कुछ मायूसी भी। लोगों का मानना है की हजारीबाग में काफी संख्या में लोग रोजगार के लिए बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदी जगहो में जाते हैं और अगर उन शहरों के लिए ट्रेन का परिचालन होता तो बेहतर होता।रेलवे के द्वारा वंदे भारत ट्रेन में शहर के स्कूली बच्चों को कोडरमा स्टेशन तक की यात्रा कराया गया ।आज के कार्यक्रम में एडीआरएम,आशीष कुमार कोल एरिया मैनेजर सह नोडल अफसर अभिनव सिद्धार्थ एसआर डीइएन धनबाद मयंक अग्रवाल टिआई धनबाद मुकेश कुमार हजारीबाग भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, भैया अभिमन्यु प्रसाद, बटेश्वर मेहता सांसद प्रतिनिधि अजय राणा, विवेक वारियार विधायक प्रतिनिधि अजय साहु, किशोरी राणा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं शहर वासी उपस्थित थे। हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा की आज हम सभी जिलेवासीयों के लिए सपने को पुरा होने जैसा लग रहा है जब देर से ही सही पर भारत की सबसे अच्छी व आधुनिक ट्रेन हजारीबाग वासियों को मिली। उन्होने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया है और जल्द ही हजारीबाग से इंटरसिटी व राजधानी ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। श्री सिन्हा ने उपस्थित लोगों से कहा की आप अपना आशीर्वाद आगे भी बनाए रखें और हम पूरे क्षेत्र का विकास करते रहेंगे।
संवाददाता -भास्कर उपाध्याय