---Advertisement---

हजारीबाग: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, नक्सली ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी

On: October 13, 2025 1:10 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान में एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिला पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने बोकारो-हजारीबाग सीमावर्ती जंगल क्षेत्रों में चलाए गए विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

बरामद सामानों में दो SLR राइफलें, कई मैगजीन, बड़ी संख्या में कारतूस, पिट्ठू बैग, कपड़े, और दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं।

हजारीबाग के एसपी अंजनी अंजान ने इस अभियान की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन के कुछ सदस्य बोकारो और हजारीबाग की सीमा से सटे जंगल इलाकों में सक्रिय हैं। इसके बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी के दौरान एक गुप्त ठिकाने से हथियार और अन्य नक्सली सामान बरामद हुए। एसपी ने बताया कि इस अभियान में सीआरपीएफ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही। बरामद हथियारों से यह संकेत मिलता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता से उनकी योजना विफल हो गई।

बरामदगी के बाद पूरे क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की है और जंगलों में लगातार गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

यह सफलता नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे सुरक्षा बलों के लगातार अभियान का परिणाम है, जिसने नक्सलियों के मनोबल पर बड़ा असर डाला है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now