---Advertisement---

हजारीबाग: छात्रा ने प्राचार्य पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

On: July 11, 2024 3:46 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसी में प्राचार्य के द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरअसल आर्यावर्त वैदिक गुरुकुल सिरसी में पढ़ रही कक्षा 6 की छात्रा ने वहां के प्राचार्य पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ग्राम झगरबांध, बेंदी की निवासी है तथा सिरसी के आर्य वैदिक गुरुकुल आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई करती थी। नाबालिग पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शिक्षक के द्वारा छेड़खानी,अभद्रता एवं उसकी पत्नी के द्वारा मारपीट की गई है। पीड़िता का आरोप है कि शिक्षक के द्वारा पीड़िता को सुबह के चार बजे जबरदस्ती बुलाया गया। नहीं आने पर पीड़िता को प्राचार्य के द्वारा उठा कर कमरे में ले जाया गया और जबरदस्ती की गई। परिजनों से बात करने पर पता चला कि पीड़िता के शरीर में नाखून मारने के दांत से काटने और चोट के निशान हैं।

पूरे मामले पर कटकमदाग थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है तथा आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा की पीडित छात्रा का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया है तथा मेडिकल भी कराई गई है। उन्होंने कहा की मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है तथा मेरा अपने छात्रों के साथ हमेशा गुरु एवं शिष्य का रिश्ता रहा है। मैं सभी तरह के जांच में सहयोग करने को तैयार हूं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now