---Advertisement---

हजारीबाग: ट्रक ने बाइक को रौंदा, गश्त पर निकले ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत; एक अन्य गंभीर रूप से घायल

On: June 21, 2025 2:54 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले में रात्रि गश्त के दौरान एक ट्रक द्वारा एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारे जाने से एक यातायात पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे कोरा थाना क्षेत्र में एनएच-33 के हजारीबाग-बरही खंड पर नागवा टोल प्लाजा के पास हुई।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने बताया कि दोनों ट्रैफिक कर्मी गश्त पर थे। उन्होंने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान नंदलाल ठाकुर के रूप में हुई है। वह गिरिडीह जिले का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मी गणेश सिंह को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रारंभिक उपचार दिया और इसके बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

एसपी ने बताया कि संबंधित पुलिस थानों को सूचित कर दिया गया है। मामला दर्ज कर ट्रक चालक को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now