हजारीबाग: धारदार हथियार से युवक की हत्या,उग्र लोगों का सड़क जाम,
पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी,स्थिति तनावपूर्ण
हजारीबाग: जिले के बड़ा बाजार थाना अंतर्गत खीर गांव के बाकर गली से छुट्टी पर गांव आए युवक की धारदार हथियार से हत्या के खिलाफ लोग उग्र हो गए और सड़क जाम कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। स्थिति तनाव पूर्ण हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
तनावपूर्ण स्थिति को देखते को क्षेत्र में पुलिस जवानों की बड़ी संख्या तैनात कर दी गई।
परिजनों के मुताबिक प्रभात दूसरे राज्य में काम करता था और छुट्टी लेकर गांव आया था। शुक्रवार को ही उसे वापस लौटना था।उसकी मां, भाई और बहन उन पर आर्थिक रूप से निर्भर थे।
परिजनों का कहना है कि प्रभात एक साधारण युवक था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -