हजारीबाग: जिले में बरही थाना के जरहिया गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक विधवा महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई। घटना शुक्रवार की है, जबकि पीड़िता ने रविवार की रात बरही थाने में आवेदन देकर इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता के अनुसार, शुक्रवार रात गांव के सात लोगों ने उसे घर से जबरन उठा लिया, एक घर में बंद कर दिया और बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसे गया जिले के एक तांत्रिक के पास ले जाया गया, जहां उसका सिर मुंडवा दिया गया। उसके बाद ब्लेड से शरीर के कई हिस्सों पर वार किया गया। खून का इस्तेमाल कर तांत्रिक अनुष्ठान किया गया। महिला द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया कि आरोपियों ने पहले 20 हजार और फिर 80 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता के बेटे ने किसी तरह 10 हजार रुपये का इंतजाम करके उन्हें पहुंचा दिए। जिसके बाद शनिवार रात करीब 10 बजे महिला को घायल हालत में बरही बाजार में फेंक दिया गया, जहां से वह किसी तरह घर पहुंची। डरी-सहमी महिला ने रविवार रात हिम्मत करके बरही थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।