---Advertisement---

हजारीबाग: महिला को डायन बताकर निर्वस्त्र कर की गई मारपीट, सिर मुंडवाकर शरीर के कई हिस्सों पर मारी ब्लेड; एक आरोपी गिरफ्तार

On: July 21, 2025 3:48 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले में बरही थाना के जरहिया गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक विधवा महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई। घटना शुक्रवार की है, जबकि पीड़िता ने रविवार की रात बरही थाने में आवेदन देकर इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़िता के अनुसार, शुक्रवार रात गांव के सात लोगों ने उसे घर से जबरन उठा लिया, एक घर में बंद कर दिया और बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसे गया जिले के एक तांत्रिक के पास ले जाया गया, जहां उसका सिर मुंडवा दिया गया। उसके बाद ब्लेड से शरीर के कई हिस्सों पर वार किया गया। खून का इस्तेमाल कर तांत्रिक अनुष्ठान किया गया। महिला द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया कि आरोपियों ने पहले 20 हजार और फिर 80 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता के बेटे ने किसी तरह 10 हजार रुपये का इंतजाम करके उन्हें पहुंचा दिए। जिसके बाद शनिवार रात करीब 10 बजे महिला को घायल हालत में बरही बाजार में फेंक दिया गया, जहां से वह किसी तरह घर पहुंची। डरी-सहमी महिला ने रविवार रात हिम्मत करके बरही थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now