भास्कर उपाध्याय
हजारीबाग:- भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना व श्रम सम्मान योजना के तहत, राज्य के प्रवासी श्रमिकों, पारंपरिक कारीगरों जैसे बढई, दर्जी, टोकरी बनाने वाले, सोनार, लोहार, कुम्हार, नाई, मोची, हलवाई आदि को परोक्ष रूप से लाभ होगा। साथ ही कारीगरों एवं शिल्पकारों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके कारोबार से संबंधित टूल किट भी निशुल्क दी जाएगी।
