---Advertisement---

हजारीबाग:प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल की बहू के साथ बदतमीजी,ड्राइवर के साथ मारपीट गाली गलौज !

On: October 3, 2025 2:09 PM
---Advertisement---

हजारीबाग:झारखंड प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू के साथ बदतमीजी और ड्राइवर के साथ मारपीट गाली गलौज की खबर है।

घटना हजारीबाग के अमृतनगर की बताई जा रही है। मुफस्सिल थाने में संदर्भ में आवेदन दिया गया है।

आवेदन के मुताबिक

प्रोति किसकू, पति – श्री सनातन मराण्डी, पुत्रवधु- श्री बाबूलाल मराण्डी, म मुख्यमंत्री, भारखण्ड, अपने ससुराल कोदाईव थाना – तिसरी, गिरिडीह जिला से रांची लौट रही थी।अमृतनगर हजारीबाग के करीब शाम 7:15 बजे गुजर रही तभी अमृतनगर पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा उनकी गाड़ी को जबरन रोका गया, गाली गलौज किया गया। गाड़ी को तोड़-फोड़ करने की कोशिश की गई । मना करने पर ड्राईवर के साथ समिति के सदस्यों के द्वारा बहुत मारपीट गया तथा उसे जख्मी किया गया। उन सबको रोकने की कोशिश करने पर उनके साथ बदतमीजी और गाली गलौज की गई।

अतः आपसे आग्रह है कि उपरोक्त तथ्यो’ के आधार पर अमृतनगर समिति के सदस्यों पर उचित कानूनी कारवाई करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now