कानपुर: गुजैनी हाईवे पर बुधवार तड़के एक युवती की सिरकटी लाश नग्न अवस्था में पड़ी मिली। युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव यहां फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। हत्या के बाद सिर कहीं फेंक दिया गया। सिर अभी नहीं मिला है। उसके हाथ पैर टूटे हुए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, इसके साथ ही युवती के शरीर पर मिले कपड़े, घड़ी और अन्य वस्तुओं से आस पास के क्षेत्र में जानकारी कर अज्ञात या गुमशुदगी की डिटेल लेकर पता करने का प्रयास किया जाएगा।