---Advertisement---

बिशुनपुरा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, उचित परामर्श के साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया गया

On: September 16, 2023 12:04 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा ꫰ अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुरा परिसर में आज दिन शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन। जहां स्वास्थ्य मेला का उदघाटन प्रखंड प्रमुख दीपा कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दिक्षित, बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गोखुल प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काट तथा दीप प्रज्वलित कर किया। जहां स्वास्थ्य मेला में कुल 11 स्टॉल लगाये गये थे। वहीं स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा जांच जैसे आंख, नाक, कान की जांच, आयुष चिकित्सा जांच, योग पद्धति की जानकारी, परिवार नियोजन, कुपोषण उपचार , यक्ष्मा(टीवी) नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् यक्ष्मा जांच, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण के तहत अलग अलग स्टॉल लगाये गए थे। जहां स्वास्थ्य मेला में लगे सभी स्टॉल पर जांच, उचित परामर्श के साथ साथ निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। जिसमें 750 लाभार्थियों ने अपनी पर्ची कटाई तथा अपना ईलाज कराया।

वहीं उपस्थित अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गोखुल प्रसाद ने बताया की आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड आप सब जरूर बनवाएं और इसकी स्वास्थ्य संबंधी लाभ जरूर लें। जहां स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड भी बनाया जा रहा था। वहीं डॉ. गोखुल प्रसाद ने उपस्थित जनप्रतिनिधि के समक्ष हॉस्पिटल तक आने जाने हेतु रोड के दिक्कत के भी बारे में उन्हें अवगत कराई। वहीं डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया की हमलोग जब हॉस्पिटल आते हैं तो लगभग 500 मीटर दूर बिशुनपुरा बरडीहा मुख्य मार्ग पर ही गाड़ी खड़ा कर हमलोग को अस्पताल तक आना पड़ता है जिससे यहां ठीक से हमलोग को आना जाना मुश्किल होता है। वहीं उन्होंने बताया की यहां रोड के चलते ही महिलाओं के डिलेवरी हेतु इस हॉस्पिटल में व्यवस्था न कर बिशुनपुरा पुरानी पंचायत भवन समीप स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्था की गई है। क्यूंकि यहां आने की सुगम रास्ते ही नहीं हैं, अगर हल्का बारिश हो जाए तो गाड़ी भी फंस जाया करती है। जिससे दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका