---Advertisement---

पालकोट सीएचसी में हुआ स्वास्थ्य मेला का आयोजन, लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

On: January 23, 2025 3:41 AM
---Advertisement---

विजय बाबा
          
पालकोट (गुमला): पालकोट प्रखंड के पालकोट मुख्यालय स्थित सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रांगन में लोगों को स्वास्थ्य जांच मुहैया कराने के लिए सरकार के द्वारा प्रत्येक माह का इक्कीस तारीख को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमे सभी बीमारी की जांच निशुल्क की जाती है साथ ही दावा भी निशुल्क दिया जाता है , जो सरकार की सराहनीय पहल है। इसी निमित पालकोट सीएचसी में हुए आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोग अपना, स्वास्थ्य जांच कराए सभी डॉक्टर अपना स्टॉल लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किए।

इस कार्यक्रम में आएमुख्य अतिथियों को प्रभारी महोदया के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया।


पूछे जाने पर प्रभारी डाक्टर पूजा पल्लवी भगत ने बताई की इस तरह का स्वास्थ्य मेला हर महीने के इक्कीस तारीख को किया जाता है जिससे प्रखंड क्षेत्र में निवास करने वाले लोग स्वास्थ्य से संबंधित लाभ दिया जा सके और लोग ज्यादातर इसका लाभ लें सकते है और अपना स्वास्थ्य की जांच करा सकते है। इन्होने बताई की आज भी काफ़ी संख्या में लोग आए और इसका लाभ लिया जिसमे ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेत्र से आए थे।

इस स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रुप में पालकोट  थाना के एस आई गौतम वर्मा, बसंत गुप्ता प्रभारी डाक्टर पूजा पल्लवी भगत और  विभिन्न बीमारी के डॉक्टर साहित एएनएम, सी इच ओ, बीटीटी रिजवान, सहिया साथी सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now