सिल्ली:- सिल्ली सीएचसी सिल्ली में जिला क्वालिटी इंश्योरेंस कंन्सल्टेंट अर्चना जयसवाल ने
निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने लोगों को उपलब्ध कराये जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल की। इस दौरान अस्पताल कर्मी एएनएम को निर्धारित हेल्थ मानकों के आधार पर बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित कराने को लेकर दिशा निर्देश दिया । सर्पदंश के मामलों से प्रभावी तौर पर निपटने के लिये एंटीवैनम दवा की उपलब्धता के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में नियमित रूप से मेडिकल कैंप लगाने व इन इलाकों में नियमित अंतराल पर ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव सुनिश्चित कराने के लिये कहा गया। सिल्ली मुरी एवं अन्य स्थानों पर भी निरीक्षण किया गया।इस मौके पर
शशि भूषण चौबे ,संजीव कुमार महतो आदि उपस्थित थे।
सिल्ली सीएचसी में स्वास्थ्य संबंधी निरीक्षण किया
- Advertisement -