---Advertisement---

रिम्स को देश के बेहतरीन अस्पतालों की श्रेणी में लाने का लक्ष्य: स्वास्थ्य मंत्री

On: September 13, 2025 10:40 PM
---Advertisement---

रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में शनिवार को शासी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की। बैठक में 16 अहम एजेंडों पर गहन विचार-विमर्श किया गया और कई ठोस निर्णय लिए गए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में रिम्स को नई दिशा दी जा रही है। लक्ष्य है कि रिम्स को देश के बेहतरीन चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में लाया जाए।

डॉ. अंसारी ने कहा कि सरकारी ड्यूटी के दौरान बाहर निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रिम्स निदेशक को MRI मशीन की खरीद प्रक्रिया को त्वरित गति देने का निर्देश दिया। साथ ही ट्रॉमा सेंटर में खराब पड़े वेंटीलेटरों की मरम्मत/बदलाव, बिल्डिंग की मरम्मत और साफ-सफाई को भी प्राथमिकता देने का आदेश दिया।

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि निदेशक को कई मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। आने वाले समय में रिम्स में ठोस बदलाव नजर आएगा।

रिम्स निदेशक ने बैठक को सकारात्मक और परिणामदायक बताते हुए भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में रिम्स में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।

यह निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 9 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें शेष प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे;

• क्रय में देरी और उससे उत्पन्न समस्याएं

• ट्रॉमा सेंटर की सुविधाएं व खामियां

• रखरखाव व्यवस्था और खराब वेंटीलेटरों की स्थिति

• आवश्यक मशीनों की खरीद और उपयोग

• इलाज की वर्तमान स्थिति और सुधार की रूपरेखा

बैठक में विधायक श्री सुरेश कुमार बैठा, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, वित्त सचिव, रिम्स निदेशक, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, रिनपास निदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now