---Advertisement---

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले प्रदेश में जल्द ही मेडिकल प्रोटेक्शन बिल करेंगे लागू

On: August 23, 2024 1:39 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: कोलकाता में हुए निंदनीय घटना के बाद सुरक्षा की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से झारखंड समेत पूरे देश के चिकित्सक आंदोलनरत हैं और हड़ताल पर हैं, उस घटना की जितनी निंदा की जायें कम हैं, झारखंड सरकार राज्य में चिकित्सको एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील हैं, हम जल्द ही राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन बिल लागू करेंगे ताकि मेडिकल प्रोफेशनलस की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनें।


पिछले कई दिनों से IMA एवं विभिन्न चिकित्सक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संपर्क में था, कल भी बैठक हुई थी आज भी वार्ता हुई थी।


अभी जानकारी मिली हैं कि चिकित्सकों ने हड़ताल तोड़कर कार्य में लौटने का निर्णय लिया हैं, मैं झारखंड सरकार की तरफ से सभी चिकित्सकों को यकीन दिलाता हूँ कि चिकित्सकों के सम्मान और सुरक्षा के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठाएगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now