प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में अनाधिकृत युट्यूबर्स और मीडिया कर्मियों पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान ने लगाई रोक
रांची: प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में अनाधिकृत यूट्यूबर्स और मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि ये तत्व संस्थानों की छवि धूमिल कर रहे हैं और ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई जरूरी है। डॉ अंसारी नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान सभागार में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे।
मंत्री ने कहा कि अस्पताल को इस प्रकार विकसित किया जाएगा ताकि मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत न पड़े। सभी मरीजों को एक ही छत के नीचे इलाज, जांच और दवा की पूरी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि जब तक संस्थानों को मजबूत नहीं किया जाएगा, तब तक स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो सकती। सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य विभाग को एक मजबूत और आत्मनिर्भर संस्थान के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए तेजी, पारदर्शिता और समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
मौके पर मंत्री ने प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, सीएचओ और प्रबंधन पदों की रिक्तियों की जानकारी ली और इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आदेश दिया।
उन्होंने बिचौलियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि मरीजों से अवैध रूप से पैसे मांगने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
उन्होंने निविदा प्रक्रियाओं में शिथिलता पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया। साथ ही मंत्री ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वास्थ्य अनुदान, रेडियोलॉजी-पैथोलॉजी, डायलसिस, एनसीडी, सीटी स्कैन, एमआरआई, आईईसी, पीएसए प्लांट सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रंग-रोगन और मरम्मति कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने चिकित्सा संस्थान परिसरों में रात्रि के समय हाई मास्ट और सोलर लाइट की व्यवस्था करने को कहा।
- Advertisement -