ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: देश में मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) के पहले मामले की पुष्टि हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि जिस संदिग्ध मरीज के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे, उसमें मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि यह संक्रमण मंकीपॉक्स के क्लैड-2 वायरस का है, जबकि मौजूदा समय में अफ्रीकी देशों में जो वायरस फैला है वह क्लैड-1 है। क्लैड-2 कम घातक वायरस है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते दिन पहले रविवार (8 सितंबर) को एक युवा शख्स की मंकीपॉक्स के संक्रमण के मामले के रूप में की गई है। जो हाल ही में मंकीपॉक्स संक्रमण वाले देश से यात्रा करके आया है। वहीं, मरीज को आइसोलेशन के लिए स्पेशीफाइड अस्पताल में अलग रखा गया है। फिलहाल, उसकी हालत स्थिर है। मंकीपॉक्स की मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए मरीज के सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा शख्स को अन्य कोई और बीमारी नही है।