---Advertisement---

ED के समन के खिलाफ झारखंड सीएम हेमंत की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई

On: October 6, 2023 5:28 AM
---Advertisement---

रांची: कथित जमीन घोटाले के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा बार-बार पूछताछ के लिए समन देकर बुलाया जा रहा है। पांचवीं बार भी समन दिया गया था लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इडी को पत्र लिखते हुए कहा है कि उन्होंने उनके समन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है जिस पर सुनवाई चल रही है। ऐसे में हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार करें। इसी मामले में शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में सनी होने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा की खंडपीठ में सीएम हेमंत की याचिका पर सुनवाई होनी है। चार अक्टूबर को उनकी याचिका हाई कोर्ट में सूचीबद्ध हुई है।

गौरतलब है कि ईडी ने पांचवीं बार समन जारी करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन मुख्यमंत्री उस दिन भी पेश नहीं हुए।उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका होने का हवाला दिया।गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी और कारोबारी विष्णु अग्रवाल समेत कई लोग पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं. इसी मामले में ईडी को मुख्यमंत्री से पूछताछ करनी है. जिसके लिए ईडी ने उन्हें अब तक 5 बार समन भेजा है. लेकिन मुख्यमंत्री एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं।

4 अक्टूबर से पहले मुख्यमंत्री को 23 सितंबर को पेशी के लिए ईडी ने बुलाया था. उससे पहले 9 सितंबर को बुलाया गया था। 9 सितंबर से पहले 24 अगस्त को पेशी के लिए ईडी ने उन्हें बुलाया था।ईडी ने पहली बार मुख्यमंत्री को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। मुख्यमंत्री इनमें से किसी भी तारीख पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए। वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए, वहां उन्हें हाई कोर्ट में जाने की बात कह कर उनकी याचिका खारिज कर दी गई. जिसके बाद उन्होंने ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। जिस पर आज सुनवाई होगी।

बहरहाल खबर आ रही है कि इडी इस मामले में अगली रणनीति के लिए अपने आला कमान से विचार विमर्श कर रही है। हो सकता है हाई कोर्ट के फैसले के बाद ईडी एक बार फिर एक्शन में आ सकती है और क्या होगा यह कहना अभी मुश्किल है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now