पिता को हार्ट अटैक,फीस बकाया,DSM स्कूल ने बच्चों को परीक्षा से किया वंचित,जमशेदपुर अभिभावक संघ का DSE को ज्ञापन
जमशेदपुर: डी एस एम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, काशीडीह प्रबंधन ने स्कूल के क्लास 12वीं के छात्र निधीस राज गुप्ता और याना गुप्ता को कथित रूप से पिता को हार्ट अटैक आने के कारण स्कूल फीस बकाया होने के कारण उनके फर्स्ट टर्म की परीक्षा में वंचित रखे इसके खिलाफ जमशेदपुर विभाग संघ में जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और शिकायत की है। साथ ही छूटे विषयों की परीक्षा में ग्रेस मार्क्स देने और बाकी बचे हुए विषयों की परीक्षा में शामिल होने देने कि आदेश देने की मांग की है।
- Advertisement -