महुआडांड़:-महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत बासकरचा मोड़ से कुडो मोड़ तक 30 किलोमीटर सड़क व नये पुल का निर्माण कार्य बरसात से पहले ही पूरा किया गया है।इस योजना अन्तर्गत बराही नदी स्थित नव निर्माण पुल के आपरोच भारी बारिश के कारण बह गए।
जिससे आपरोच को काफी नुकसान हुआ है।जिस कारण इस बराही नदी स्थित पुल से यात्री बस सहित कई अन्य भारी वाहन का परिचालन ठप हो गया है।बराही नदी स्थित पुल गढ़बुढ़नी और दुरूप पंचायत के दर्जनों गांव को जोड़ती है।इस रूट में दो यात्रीबस का परिचालन होता है।
लेकिन आपरोच डेमेज होने के कारण बस परिचालन तीन दिनों से बंद है।वही इस संबंध में योजना के सवेंदक ने बताया कि नया पुल निर्माण हुआ है।आपरोच पर मिट्टी भरा गया है।अक्सर पहली बारिश में आपरोच को कुछ बहुत नुकसान होता है,घबराने की बात नहीं है ।बारिश कम होते ही मरम्मत कर ठीक कर दिया जाएगा।