---Advertisement---

झारखंड के इन जिलों में 7-10 अगस्त तक भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

On: August 7, 2025 9:06 AM
---Advertisement---

Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 7 से 10 अगस्त के बीच झारखंड के उत्तर-पश्चिमी, दक्षिणी एवं उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में गुरूवार से मानसून की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इससे चार दिनों के दौरान रांची समेत राज्य के ऊपर घने बादल छाए रहेंगे। इन चार दिनों के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

सात से नौ अगस्त तक कोल्हान और संताल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, बोकारो और धनबाद में भारी बारिश हो सकती है।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान जमशेदपुर में 41.6 मिमी, गोड़्डा में 37, दुमका 25.2 और धनबाद में 19.4 मिमी बारिश हुई। राज्य में एक जून से लेकर पांच अगस्त तक 810.1 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वर्षापात 559.8 मिमी से 45 फीसदी अधिक है। जबकि रांची में इस अ‌वधि में 1010.5 मिमी बारिश हुई जो कि सामान्य वर्षापात 579.8 किमी से 74 फीसदी अधिक है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now