गोड्डा दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का गेट नहीं खुलने पर जमुआ स्टेशन पर भारी पथराव
गिरिडीह: गोड्डा से दिल्ली जाने वाली गोड्डा दिल्ली एक्सप्रेस के जमुआ पहुंचने और डिब्बों का गेट नहीं खुलने से कुंभ जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं यात्रियों का गुस्सा बेकाबू हो गया अरुणोदय ट्रेन पर भारी पथराव और तोड़फोड़ कर दिया फिर दौरान कुछ यात्री ट्रेन में घुस गए लेकिन कई यात्री प्लेटफार्म पर ही रह गये।
बताया जा रहा है कि जमुआ स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले सैकड़ों यात्रियों की भीड़ थी।ट्रेन के जमुआ स्टेशन पर पहुंचने से पहले से ही सभी डिब्बे में खचाखच भरे थे। जमुआ स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बों के गेट नहीं खोले गए। इससे स्टेशन पर ट्रेन का प्रतीक्षा कर रहे लोग गुस्से में आ गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. पथराव कर व शीशा तोड़कर गेट खोला लेकिन कुछ ही लोग किसी तरह ट्रेन पर चढ़ पाए, बाकी लोगों को लौटना पड़ा। इस घटना में ट्रेन के कई डिब्बों के शीशे टूट गए हैं।
इसी दौरान परीक्षा के लिए दिल्ली जाने के लिए तैयार एक दिव्यांग और एक छात्रा ट्रेन में सवार नहीं हो पाए। इसके खिलाफ दोनों ट्रेन के आगे बैठ गए इन्हें देखकर ट्रेन में ना बैठ पाने वाले यात्री भी पटरी पर बैठ गए।
- Advertisement -