इंटरनेट बंद के मामले में बुरी तरह घिरी,हेमंत सरकार,हाई कोर्ट की फटकार के बाद ट्राई ने दिए जांच के आदेश
आरटीआई एक्टिविस्ट कीर्तिवास मंडल ने ने ट्राई से की थी शिकायत
ट्राई ने डीडीजी कंप्लेंन्स सेल झारखंड को दिया जांच का आदेश
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सामान्य स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा सीजीएल के लिए झारखंड सरकार के आदेश अनुसार दिनांक 21.9.2024 और 22. 9 .2024 को परीक्षा के समय सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 तक पूरे झारखंड राज्य के 24 जिला में बीएसएनल एयरटेल रिलायंस जिओ वोडाफोन के इंटरनेट / मोबाइल डेटा की सेवाएं बंद किया गया था।
बता दें कि इंटरनेट बंद करने के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका भी तैयार हुई थी और इस पर हाई कोर्ट ने चार सप्ताह के अंदर झारखंड सरकार से एफिडेविट के माध्यम से जवाब भी मांगा है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में त्वरित सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट में झारखंड सरकार को फटकार लगाते हुए 15 मिनट के अंदर इंटरनेट चालू करने का आदेश दिया था जिसके बाद इंटरनेट चालू हो गया था।
- Advertisement -