---Advertisement---

चक्रवात दाना से भी ज्यादा घातक है हेमंत सरकार : शिवराज सिंह चौहान

On: October 25, 2024 4:28 PM
---Advertisement---

रांची: भाजपा से हटिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री नवीन जायसवाल के नामांकन सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से भी ज्यादा घातक है। शिवराज ने आगाह करते हुए कहा कि अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा  के नेतृत्व वाली सरकार फिर से सत्ता में वापस आती है तो ये राज्य में तबाही मचा देगी।

शिवराज सिंह चौहान ने आगे अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की जनता ने भ्रष्टाचार और अव्यवस्था से त्रस्त होकर अब बदलाव का मन बना लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम को कुंभकर्ण बताते हुए कहा कि हमने कुंभकर्ण के बारे में सुना था, वो 6 महीने जागता था और 6 महीने सोता था। वो जागने पर खाता ही रहता था, लेकिन ये जेएमएम के नेता तो 12 महीने ही खाते हैं। इस गठबंधन सरकार ने राज्य का बालू खा गई, मिट्टी खा गई, कोयला खा गई। हेमंत सरकार ने जनता के पैसे को लूटने का काम किया है। इसलिए परिवर्तन करना और कुशासन से बदला लेने का समय आ गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now