---Advertisement---

अबुआ आवास बनाने के लिए गरीबों को मुफ्त बालू देगी हेमंत सरकार, विधानसभा में CM ने की घोषणा

On: July 31, 2024 11:54 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रांची/डेस्क :- राज्य सरकारी गरीबों को मुफ्त बालू देगी। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि गरीबों को आवास बनाने के लिए राज्य सरकार मुफ्त बालू देगी। सदन में बालू के विषय पर कई बातें आईं हैं।

अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने वालों को महंगे दाम पर बालू मिलने का मामला भी सरकार के संज्ञान में आया है। इसे देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि नन टैक्स पेयर (जो टैक्स नहीं देते) को बालू मुफ्त दिया जाएगा।

वित्‍त मंत्री बोले- जेम पोर्टल पर बालू उपलब्‍ध

आरोप-प्रत्यारोप के बीच बजट पर कटौती प्रस्ताव के दौरान सरकार के उत्तर में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि दस जून से दस अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक है। इसके बावजूद जेम पोर्टल पर बालू उपलब्ध है, जिसे आसानी से लिया जा सकता है।

इससे पहले बजट पर कटौती प्रस्ताव के दौरान भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही ने सदन में बालू की किल्लत और कीमत में बेतहाशा वृद्धि का मुद्दा उठाया और कहा कि इस सरकार ने बालू को सोना बना दिया है। बालू की तस्करी बढ़ गई है और आम लोगों को बहुत ही मुश्किल से बालू मिल रहा है वह भी कई गुणा अधिक कीमत पर।

उनके इस सवाल पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2014 से 2019 तक राज्य में भाजपा का शासन था। उस शासन में नोएडा, उत्तर प्रदेश तक बालू की तस्करी की गई थी। अब हेमंत सोरेन की सरकार ने जब तस्करी पर रोक लगाई तो इनके पेट में दर्द होने लगा है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now