---Advertisement---

हेमंत सरकार का ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम सिर्फ कागजी दिखावा : भाजपा

On: November 25, 2025 6:58 PM
---Advertisement---

गढ़वा: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम हेमंत सरकार का सिर्फ एक झूठा पुलिंदा है, जिसके माध्यम से कागजी खानापूर्ति कर जनता को ठगने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार की कोई भी योजना धरातल पर नहीं दिख रही है।

उन्होंने कहा कि ‘मईया सम्मान’ से लेकर ‘अबुआ आवास’ योजना तक, सभी का पोर्टल बंद पड़ा है। ‘मईया सम्मान’ योजना का पोर्टल पिछले एक साल से बंद है। यह दोनों योजनाएं सिर्फ चुनावी वादा थीं, जिन्हें जनता को भ्रमित करने के लिए लाया गया था।

रितेश चौबे ने कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम जनता के लिए सिर्फ एक झुनझुना है। जब विभागों में फंड ही नहीं है, तो इस कार्यक्रम से जनता को क्या लाभ मिलेगा? अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं। शिविर आयोजित कर हेमंत सरकार जनता के पैसों का दुरुपयोग और शोषण कर रही है, तथा कागजी कार्यवाही कर विकास का झूठा ढिंढोरा पीटा जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि पेंशन, आय, जाति, और निवास प्रमाणपत्र बनाना एक दैनिक प्रक्रिया है, जो हर दिन किया जाता है। इसके अलावा ‘सरकार आपके द्वार’ शिविर में जनता का कोई विशेष कार्य नहीं हो रहा है। हेमंत सरकार ने महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी को ठगने का काम किया है।

चौबे ने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार किसी भी विभाग को फंड उपलब्ध नहीं करा रही है, जिसके कारण अफसर और कर्मचारी परेशान हैं तथा जनता के अधिकांश कार्य ठप पड़े हैं। हेमंत सरकार के कार्यकाल में विकास पूरी तरह रुक गया है और केंद्र सरकार की योजनाएँ भी प्रभावित हो रही हैं। गलत नीतियों के कारण झारखंड 20 साल पीछे चला गया है।

उन्होंने कहा कि खनिज संपदा से भरपूर झारखंड, झामुमो सरकार की नीतियों के कारण देश का सबसे पिछड़ा राज्य बनने की ओर अग्रसर है। बालू संकट से जनता त्रस्त है, और बालू के अभाव में दैनिक मजदूरों व मिस्त्रियों को काम भी नहीं मिल रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता नवीन जायसवाल, संजय जायसवाल, अविनाश पासवान सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, लाइसेंसधारकों को हथियार जमा करने का आदेश

गढ़वा: उपायुक्त ने जनसुनवाई में सुनी आमजनों की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

रांची: जायसवाल बिजनेस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू से की मुलाकात, अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित

गढ़वा सदर की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनीता देवी का बिशुनपुरा में भव्य स्वागत

विशुनपुरा: घटवरिया घाट मेला का उद्घाटन, विधायक अनंत प्रताप देव ने किया फीता काटकर शुभारंभ

गढ़वा: शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, योजनाओं की धीमी रफ्तार पर डीसी ने जताई नाराजगी; अफसरों को चेतावनी