आगामी चुनाव में हेमंत पार्ट टू की सरकार का होगा अंत, सुन लीजिए मिथिलेश, ताहिर और अनंत : भानु

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर ऊंटारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को लगभग 14 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पांच योजनाओं का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने बुजुर्ग व्यक्तियों के हाथों विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर तथा शिलापट्ट अनावरण कर किया। सर्वप्रथम भोजपुर पंचायत में 54 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, लगभग 6 करोड रुपए की लागत से बनने वाले प्रखंड सा आंचल कर्मचारी आवासीय भवन, पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत नगर ऊंटारी से अधौरी होते हुए कुशदण्ड तक 2 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पक्की सड़क, पीएम का नाम सड़क योजना के तहत नगर ऊंटारी से सलसलादि गांव तक 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पक्की सड़क एवं हेलिबंता से पतरिया कलां तक 2 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।  शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा की पूरे विधानसभा में हमारे अथक प्रयास से विकास का कार्य लगातार हो रहा है। इस सरकार में विकास योजना पारित करवाना काफी कठिन है। हेमंत पार्ट वन से हेमंत पार्ट टू की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस सरकार से लड़ाई लड़कर अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के लकीर खींच रहा हूं। ऐसे में जनता भली-भांति जानती है। प्रतिदिन बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग हो रहा है। सभी योजनाओं में लूट की खुली छूट मची हुई है। इस सरकार में बालू को सोना बना दिया, मोटरसाइकिल चेकिंग, मोशन ऑनलाइन से गरीबों के पॉकेट से पैसा निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास में बबुआ हावी है। गरीबों से व्यापक पैमाने पर कमीशनखोरी किया जा रहा है।

विधायक ने मंत्री मिथिलेश को दिया चुनौती,कहा : चुनाव में जमानत जब्त करा देंगे : भानु

विधायक भानु ने गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके इसारे पर सरकारी कर्मचारी जनता को लूटने का काम कर रहे है। बालू का कीमत आसमान छू रहा है। उन्होंने कहा कि गढ़वा के बाबू से जनता ने ऐसे तेल निकाला की मंत्री जी का बाल जम गया। भानु ने मंत्री मिथिलेश को चुनौती देते हुए कहा की आगामी चुनाव में जमानत जब्त करा देंगे।

पूर्व विधायक व ताहिर पर निशाना

उन्होंने पूर्व विधायक आनंद प्रताप देव पर हमला बोलते हुए कहा कि 51 गरीब बेटियों की शादी पर राजनीति मुद्दा बना कर अनर्गल बयान बाजी कर रहे है। गढ़ परिवार के लोग दो दो बार 10 साल तक विधायक बने लेकिन आज तक विकास के नाम पर पूरे विधानसभा में एक ईट भी दिखा दे तो राजनीति करना छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि ताहिर मियां और राजा मियां को फेविकोल जैसा चिपक गए है। जनता जान चुकी है। ऐसी निक्कमी और भ्रष्ट सरकार को पूरे प्रदेश से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। राज्य  सरकार के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। आम जनता परेशान है। प्रखंड कार्यालय में गरीबों की बात नहीं सुनी जाती है। राज्य की विधि व्यवस्था बदहाल है। राज्य में अराजकता का माहौल है। आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने की जरूरत है। उधर शिलान्यास के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक भानु प्रताप शाही को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद,बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद, बीडी राम जिंदाबाद,भानु प्रताप शाही जिंदाबाद आदि के नारे लगाए गए।

कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,प्रमुख उर्मिला देवी,उप प्रमुख गणेश प्रताप देव,सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, अनिल चौबे सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव,बीडीओ सत्यम कुमार, सीओ मो जुल्फिकार अंसारी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय, कुमार कनिष्क,विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,अशोक सेठ, लालमोहन यादव,युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रांत उर्फ सोनू सिंह,वीरेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, बीपीओ तहमीना प्रवीण,अविनाश कुमार,मथुरा पासवान, अनिल पासवान,सुदेश्वर विश्वकर्मा,अनिल गुप्ता,सोनू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने किया।

Video thumbnail
हर हर महादेव संघ ने ठंड से ठिठुरते लोगों की ली सुधि, खुशी से लोगों ने लगाया भोलेनाथ का जयकारा
01:30
Video thumbnail
उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया
01:57
Video thumbnail
एमके इंटरनेशनल स्कूल का तृतीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न: प्रतिभाओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन
06:44
Video thumbnail
रिटायर्ड ट्यूब कमी से साइबर ठगोंं ने 50000 ऐसे उड़ाए लेकिन बाकी पैसे उन्होंने ऐसे बचाए!
02:30
Video thumbnail
रांची : देवेंद्र नाथ महतो का आह्वान, जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति के लिए कल ट्विटर अभियान
03:31
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, वसूला जुर्माना, बोले..!
03:00
Video thumbnail
मेरठ :कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में मची भगदड़, कई घायल
01:08
Video thumbnail
गढ़वा पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने स्टेज पर लगाए ठुमके,कलाकारों को ऐसा क्यों बोली सुनिए..?
28:42
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर : अतिक्रमण पर प्रशासन का प्रहार: बुलडोजर से हटाए गए अवैध निर्माण
05:14
Video thumbnail
गुरु कथित टोटी चोर और चेला जियाउर रहमान उर्फ वर्क निकाला बिजली चोर! मामला दर्ज!
03:00
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles