झारखंड वि०स० में बहुमत टेस्ट में फिर से एक बार पास हेमंत सरकार, सीएम हेमंत बोले!

ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही इंडी गठबंधन की सरकार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान बहुमत सिद्ध करने में सफल रही हेमंत सरकार के विश्वास मत के प्रस्ताव में 45 वोट पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा है।फ्लोर टेस्ट के बाद झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गयी है।

गौरतलब हो कि हेमंत सरकार आज ही अपने कैबिनेट का विस्तार भी करने वाली है।

झारखंड विधानसभा में विश्वास मत पेश करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्वास प्रस्ताव लाया गया है. वहीं सदन में बीजेपी विधायकों के हंगामे पर कहा कि मुझे पुनः देखकर इनका आचरण दिख रहा है. इसकी मुझे चिंता नहीं है. इनके पास कोई सोच नहीं है. इनको जवाब देने के लिए हम काफी हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने इनको चेहरा दिखा दिया है. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चंपाई सोरेन ने निर्भीक होकर सरकार चलाई. नहीं तो बीजेपी के लोग तो ऑपरेशन लोटस चलाते हैं. अभी ये लोग ऐसी संस्थाओं के संपर्क में हैं.

वहीं इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने राजनीतिक दलों को समय आवंटित किया. इसके बाद CM हेमन्त सोरेन ने सदन में सदन में विश्वास मत प्रस्ताव रखा. विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष का नाम पुकारा. इस पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पहले जेएमएम को बोलने दिया जाए. ताकि हम उसका काउंटर कर सके. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने सीपी सिंह के खड़ा होने पर आपत्ति जताई.

चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश गरीब प्रदेश नहीं है. हर किसी ने प्रयास किया यहां की जनता के विकास का लेकिन ये नहीं हो सका. इसके लिए दोनों जिम्मेदार हैं. राजनीतिक लोकतंत्र में पार्टी का निर्णय और गठबंधन के निर्णय के साथ चलना पड़ता है. झारखंड प्रदेश केंद्रीय एजेंसी का प्रयोगशाला बन गया है. कानून रहते ऐसा क्यों हुआ ये विचारणीय विषय है. 5 साल के जनादेश में फिर एक बार आज विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया गया है. हमारी मांग है कि सरना धर्म कोड मिले, आदिवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.

वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के विश्वास मत प्रस्ताव पेश करने से पहले नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन को सदन में एक बार फिर आने पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेहतर होता की सरकार पूरी कैबिनेट के साथ सदन में बैठती. उन्होंने हेमंत सोरेन की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपके विधायकों पर कंट्रोल नहीं है. मंत्री पद लालीपॉप की तरह है.

अमर बाउरी ने कहा बेरोजगारी भत्ता की बात कही थी, ये युवाओं को ठगने वाला है. उन्होंने सहायक पुलिस कर्मियों का मुद्दा भी उठाया. सहायक पुलिसकर्मी आज भी उसी मांग पर धरना पर बैठी है. ठग कर ही सरकार सत्ता में आई है. इस राज्य में 4 माह से लोगों को पेंशन नहीं मिला. उन्होंने PGT सहित परीक्षा के मामले को भी उठाया. अमर बाउरी ने कहा कि जो ब्लैक लिस्टेड है उस एजेंसी से परीक्षा लिया गया. इस राज्य में नौकरी को बेचने का काम हुआ.

Video thumbnail
राज्य सरकार के जनविरोधी कार्यों का विरोध करेगी भाजपा : बाबूलाल मरांडी
05:58
Video thumbnail
मां गढ़देवी का नाम लेकर गढ़वा विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने विधानसभा में ईश्वर का लिया शपथ
01:29
Video thumbnail
पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने ली शपथ..मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं.!
02:04
Video thumbnail
अनंत प्रताप देव ने 81 भवनाथपुर विस० क्षेत्र के विधायक के रुप में ली शपथ..मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं.!
02:04
Video thumbnail
गढ़वा में 1 मार्च 2025 को होगा 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह : विकास माली #jharkhandnews
02:46
Video thumbnail
विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी संवेदकों से कमीशन वसूली कर अपना जेब भरने में लगे है : तनवीर आलम #Garhwanews
04:25
Video thumbnail
विधायक अनंत प्रताप देव का भानु पर वार कहा पावर प्लांट लगाकर नौजवानों को देंगे रोजगार
04:45
Video thumbnail
गढ़वा : ज़ाहिद फैन्स क्लब का गठन, विकास और समाजसेवा पर रहेगी पहली प्राथमिकता : अख्तर
02:37
Video thumbnail
कैबिनेट के मंत्री सभी जिलों में घुम-घुमकर विकास और जनकल्याणकारी कार्य की करेंगे समीक्षा - CM हेमंत
04:43
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस कि कार्रवाई : कंटेनर के अंदर खुफिया तहखाना और 50 लाख की शराब की बड़ी खेप बरामद, 3 गए जेल
02:37
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles