---Advertisement---

अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज

On: May 3, 2025 2:40 PM
---Advertisement---

गढ़वा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के अधिवक्ताओं को ऐतिहासिक सौगात देते हुए ‘अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना’ का विधिवत शुभारंभ किया। रांची के खेलगांव में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य के सभी पंजीकृत अधिवक्ताओं और उनके आश्रितों को अब 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। साथ ही नव नामांकित अधिवक्ताओं को हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने अपने अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने की पहल की है। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था के क्रियान्वयन में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम होती है और सरकार उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के अधिवक्ताओं की मासिक पेंशन 7,000 रुपये से बढ़ाकर अब 14,000 रुपये कर दी गई है। यह निर्णय बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए राहत और सम्मान का प्रतीक बनकर सामने आया है।

झामुमो के केंद्रीय सदस्य व अधिवक्ता धीरज दुबे ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय अधिवक्ताओं की दशकों पुरानी मांगों की पूर्ति है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने वास्तव में ‘अबुआ सरकार’ के नारे को चरितार्थ किया है। अधिवक्ता समाज ने इस पहल का जोरदार स्वागत किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now