रांची:- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की होली जेल में ही मनने वाली है। रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हेमंत सोरेन की पेशी हुई, इसके बाद पीएमएलए कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।