रांची: ईडी की कार्रवाई को चुनौती देने और अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, आज की सुनवाई में भी उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। कल फिर इस मामले में शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए अंतरिम जमानत की मांग की है।
बता दें कि जस्टिस दीपांकर दत्त और सतीश चंद्र शर्मा की अवकाशकालीन बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान ASG एसवी राजू और कपिल सिब्बल के बीच तीखी बहस देखी गई।