---Advertisement---

पटना में वोटर अधिकार यात्रा का समापन, हेमंत सोरेन बोले- 2014 से चालाक लोग सत्ता में, देश को बर्बादी की ओर धकेला

On: September 1, 2025 3:33 PM
---Advertisement---

पटना: बिहार में चल रही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की “वोटर अधिकार यात्रा” का समापन सोमवार को पटना में हुआ। इस मौके पर विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की। झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी पटना पहुंचे और यात्रा में शामिल हुए।

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन की शुरुआत झारखंडी अभिवादन “जोहार” से की और लोगों से अपील की कि इस बार का वोट किसी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि देश और संविधान की रक्षा के लिए होना चाहिए।

सीएम सोरेन ने कहा, “आज दुर्भाग्य से 2014 में कुछ चालाक लोगों ने धनबल के आधार पर सत्ता हासिल की और तब से देश को बर्बादी की ओर धकेल दिया। अगर हम आज नहीं जागे, तो फिर कभी जागने का अवसर नहीं मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि “चाहे नोटबंदी हो, कोरोना काल हो या प्राकृतिक आपदाएं इन घटनाओं में जितनी बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई हैं, उतनी शायद आजादी के बाद कभी नहीं गईं। उन्होंने किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के शोषण का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जब-जब हम सब एकजुट होकर लड़े हैं, तब-तब जीत हमारी हुई है।”

उन्होंने कहा कि, “फूट डालो और राज करो की कुनीति के कारण मौजूदा एनडीए सरकार देश और विभिन्न राज्यों में काबिज है। धनबल के दम पर – ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के दम पर – लोगों को, जनप्रतिनिधियों को डराने-धमकाने का यह काम करते हैं। आज वोट चोरी की बात हो रही है। यह चोरी आज से नहीं चल रही है। बड़े भाई राहुल गांधी जी ने बहुत पहले से इसके खिलाफ मुहिम चला रखी है। आज वोट चोरी के आरोपी रंगे हाथ पकड़े भी जा चुके हैं। आपके सामने उन लोगों को पर्दाफाश किया जा रहा है। आगामी चुनाव सिर्फ बिहार नहीं, पूरा देश को बचाने का चुनाव होगा। इनके हथकंडों को हम आपके सामने लेकर आये हैं। मुझे भी कई दिनों तक इन्होंने जेल में डाल दिया था। लोकसभा चुनाव के समय मैं जेल में रहने को विवश किया गया था, नहीं तो जिस तरह से हमने विधानसभा में एक मजबूत सरकार बनाई, लोकसभा चुनाव में भी इनका खाता नहीं खोलने देते। बिहार की इस ऐतिहासिक धरती से हमेशा ऐतिहासिक रास्ते तय हुए हैं, इस बार भी इतिहास लिखने का आपको संकल्प लेना है। वोटर रिवीजन की आड़ में सत्ता पर बैठे लोग क्या कर रहे हैं सब को पता है। देश की गद्दी पर बैठे लोग, गद्दी से उतर कर वोटर रिवीजन करा कर देखें, फिर इन्हें दूध का दूध और पानी का पानी दिख जाएगा। आप सभी से आग्रह है यह आवाज दूर-दूर तक पहुंचाइए, जन-जन तक पहुंचाइए कि आज देश में किस तरीके से कालाबाजारी चल रहा है, किस तरीके से आपके हक-अधिकार लूटे जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “झारखंड-बिहार, हमेशा से मजदूर पलायन का दंश झेलने को मजबूर रहा है। हमने वहां अपनी आधी आबादी, अपनी मइयां को सशक्त करने की शुरुआत की है। जब शोषित और वंचित समाज मजबूत होगा तो देश भी सशक्त होगा। आप सभी से अपील है कि इंडिया गठबंधन का साथ दीजिए। क्यूंकि हम कहते नहीं, हम करके दिखाने वाले लोग हैं। और ये लोग झूठे जुमले बोलकर वोट चुराते हैं। धनबल के दम पर नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री खरीदते हैं। इस चिलचिलाती धूप में आपने अपार जन-समर्थन दिया है। आपका सहयोग, आपकी ताकत – इस देश की तकदीर लिखेगा। इसलिए आप सभी से आह्वाहन है – सजग रहकर आगामी चुनाव का हिस्सा बनें, अपने हक-अधिकारों की रक्षा करें।”

गौरतलब है कि “वोटर अधिकार यात्रा” की शुरुआत 17 अगस्त को हुई थी और यह पूरे बिहार में आयोजित की गई। यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और मौजूदा सत्ता की नीतियों के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करना रहा। आज पटना में इस यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ-साथ हेमंत सोरेन की मौजूदगी ने विपक्षी एकता को और मजबूती देने का संदेश दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छपरा, आरा और सिवान न हो तो यूपी के लड़के कुंवारे रह जाएंगे.. सपा सांसद बोले- दहेज में मांगेंगे वोट

बिहार चुनाव के बीच जदयू की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेता पार्टी से निष्कासित

‘मरना कबूल करेंगे लेकिन वापस RJD में नहीं जाएंगे’, बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप का बड़ा बयान

Bihar Election: तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस, मुकेश सहनी समेत 2 उपमुख्यमंत्री; अशोक गहलोत ने किया ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव: नामांकन रद्द होने से तीन सीटों पर सियासी समीकरण बदले, महागठबंधन और एनडीए दोनों को झटका

RJD Candidate List: RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट, राघोपुर से तेजस्वी यादव मैदान में; 24 महिलाओं और 9 मुस्लिम प्रत्याशियों को मिला मौका