ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड में एक बार फिर से हेमंत की सरकार बनने जा रही है। हेमंत सोरेन आज (गुरूवार) शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन अकेले शपथ लेंगे। बाद में कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। इससे पहले सुबह हेमंत सोरेन गठबंधन में शामिल कांग्रेस नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी।

कथित भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद झामुमो और सहयोगी दलों ने चंपई सोरेन को सीएम बनाया था। जमानत पर रिहा होने के बाद एक बार फिर हेमंत सोरेन फिर मुख्यमंत्री का पद संभालने जा रहे हैं।

बुधवार को सीएम आवास पर हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं कल देर शाम चंपई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया और हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

28 जून को जेल से रिहा हुए हेमंत

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रमुख शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन को 28 जून को झारखंड हाई कोर्ट द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दिए जाने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया। हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। उससे कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

वहीं, सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही झारखंड हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा, जिसमें हेमंत सोरेन को जमानत दी गई थी। हाई कोर्ट के जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय की सिंगल पीठ ने 28 जून को फैसला सुनाया था।

झामुमो के अब सिर्फ 27 विधायक

झारखंड की सरकार में 12 मंत्री हो सकते हैं. जबकि राज्य मंत्रिमंडल में वर्तमान में 10 मंत्री हैं। लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन की ताकत घटकर 45 विधायकों तक रह गई है। जेएमएम के 27, कांग्रेस के 17 और आरजेडी का एक विधायक है। जेएमएम के दो विधायक नलिन सोरेन और जोबा माझी लोकसभा के लिए चुने गए हैं, जबकि जामा सीट से विधायक सीता सोरेन ने बीजेपी के टिकट पर आम चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था। सोरेन की पार्टी ने दो और विधायकों बिशुनपुर से एमएलए चमरा लिंडा और बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रोम को निष्कासित कर दिया है।

बीजेपी के पास 24 विधायक

इसी तरह, विपक्षी बीजेपी की ताकत भी घटकर 24 रह गई है। बीजेपी के दो विधायक, ढुलू महतो (बाघमारा) और मनीष जायसवाल (हजारीबाग) अब सांसद हैं। बीजेपी ने मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को निष्कासित कर दिया है। वे चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *