---Advertisement---

बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

On: August 28, 2025 10:49 AM
---Advertisement---

पटना: बिहार इस समय हाई अलर्ट पर है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने सुरक्षा एजेंसियों और सीमावर्ती जिलों को सतर्क कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के तीन आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। इन आतंकियों की पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट) और मो. उस्मान (बहावलपुर) के रूप में हुई है। तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं।

नेपाल से बिहार पहुंचे आतंकी

खुफिया सूत्रों के अनुसार, ये आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही काठमांडू पहुंचे थे। इसके बाद पिछले सप्ताह नेपाल से होकर बिहार में घुसने की जानकारी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि ये किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच सकते हैं।

विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट

बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही चौकन्नी थीं। आतंकियों के घुसपैठ की सूचना के बाद पुलिस और खुफिया विभाग ने निगरानी और कड़ी कर दी है। PHQ ने सभी जिलों के खुफिया तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धों पर नजर रखने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी साझा

PHQ ने आतंकियों से संबंधित पासपोर्ट और अन्य विवरण सीमावर्ती जिलों की पुलिस और सुरक्षा बलों को उपलब्ध करा दिए हैं। सीमा क्षेत्र और संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

दहशत और सख्त निगरानी

तीनों आतंकियों के बिहार में दाखिल होने की खबर से राज्य में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियां बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटल-गेस्ट हाउस और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सख्ती से जांच कर रही हैं।

पुलिस मुख्यालय ने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now