---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इंकार,सीएम हेमंत बोले अब वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, वहां भी हराऊंगा

On: November 15, 2024 7:55 AM
---Advertisement---

रांची: हेमंत सोरेन सरकार की ओर से चलायी जा रही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने से झारखंड हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया। हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है।

बता दें कि मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट में पीआईएल दायर की गई थी।

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1856991624695259546

कोर्ट के इस फैसले के बाद सूबे के मुखिया CM हेमंत सोरेन ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि “राज्य की मंईयां जीत गई, तानाशाह हार गया। पर लड़ाई जारी है। मंईयां के खिलाफ अब ये सुप्रीम कोर्ट जायेंगे, पर मैं आपका भाई, आपका बेटा वहां भी इन्हें हरायेगा। जय मंईयां, जय जय झारखंड।” वहीं सीएम ने लिखा कि “भाजपा को क्या लगता है कि झूठ, फरेब और साजिश कर झारखण्ड को लूटने की साजिश में वो सफल हो जाएगी? झारखंड की जनता और मैं ऐसा होने ही नहीं देंगे। भाजपा का सूपड़ा साफ होकर रहेगा।” उन्होंने यह भी लिखा कि “लड़ेंगे, जीतेंगे, पर हम झारखंडी हार नहीं मानेंगे।”

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now